Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray today announced that his government, which is in alliance with the ideologically different Congress and the Nationalist Congress Party, will give Rs 1 crore to help in the construction of a temple to Lord Ram in Uttar Pradesh's Ayodhya.
उद्धव ने कहा कि ट्रस्ट का निर्माण हो गया है. बैंक खाता भी खुल चुका है. मुझे याद है कि बालासाहेब के समय महाराष्ट्र से शिलाएं भेजी गई हैं. मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से विनती करता हूं कि महाराष्ट्र से जो राम भक्त आएंगे उनके रहने के लिए जमीन दें. हम महाराष्ट्र भवन बनाएंगे. जब भी मैं यहां आया, कुछ सफलता लेकर गया हूं. मैं फिर आऊंगा.
#Ayodhya #UddhavThackeray #RamMandir